Essay on Internet in Hindi For Students

 essay on internet in hindi – इंटरनेट पर हिंदी निबंध

आज के इस लेख के माध्यम से हम सीखेंगे इंटरनेट पर हिंदी निबंध 2021 जो कक्षा 2 , 3 , 4 , 5 , 6 ……… 12 तक के सभी क्षात्रो के लिए परीक्षा की दृष्टिकोण से उपयोगी और लाभप्रद होने वाली है |
आज के इस निबंध में आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट पर हिंदी निबंध 2021 लघु ,माध्यम ,दीर्घ निबंध (short , medium and long essay )  तैयार की गयी है | मुझे आशा है आज का यह निबंध आपको पसंद आएगा तो चलिए चलते है निबंध की ओर —

इंटरनेट पर हिंदी निबंध

निबंध ( 300- 400  शब्दों में ) –

प्रस्तावना –

 इंटरनेट ( अंतरजाल ) मानव तकनीक की बहुत बड़ी उपलब्धि है | इंटरनेट ने मानव जीवन को सरल और सुखी बना दिया है | इंटरनेट के कारण ही जीवन के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा , तकनीक , कृषि ,विज्ञानं ,संचार , यातायात आदि में अकल्पनीय कार्य संभव हो पाया है | आज हम घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है , घर बैठे ही अपने करीबी , रिश्तेदार , दोस्त आदि से  संचार कर पाने में सामर्थ्य महसूस करते है , घर बैठे सिनेमा , खेल , प्रतियोगिता , आदि का आनंद उठा पाते है आदि ये सब चीज़े इंटरनेट के आने से ही संभव हो पाया है |

 इंटरनेट का महत्व –

इंटरनेट आज के आधुनिक युग में हमारे जीवन का एक अभिन्न भाग बन चूका है | आज हमारे सारे कार्य इंटरनेट के माध्यम से सरलता के साथ पूर्ण कर लिए जाते है | दुनिया में बढ़ती आधुनिकीकरण के कारण हम इंटरनेट से जुड़ने को विवश भी हो चुके है और दूसरे अर्थ में यह सच में हमारे कार्यो को सरल और आसान बना देता है | आज छोटे – छोटे दैनिक कार्यो – सब्जी खरीदना , दवा खरीदना , सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना , किसी को सम्पर्क कर संदेश भेजना आदि कार्यो को आज इंटरनेट के माध्यम से सरलता के साथ निबटाया जाता है | आज से दशकों वर्ष पूर्व किसी को सन्देश भेजने के लिए डाक के द्वारा पत्र लिखकर संवाद स्थापित किया जाता था परन्तु आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट के माध्यम से लोग सन्देश के साथ – साथ तस्वीर का भी आदान – प्रदान घर बैठे सरलता से कर पाते है |

essay on internet in hindi

 essay on internet in hindi – इंटरनेट पर हिंदी निबंध

निष्कर्ष –

इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से आज जहा मानवो को काफी सफलता और  समिर्धि हाथ लगी है वही दूसरी ओर अन्य प्राणियों को काफी नुक्सान भी हुआ है | मनुष्य ने इंटरनेट का प्रयोग कर अपने जीवन को सरल बना लिया है लेकिन इंटरनेट से निकले वाले हानिकारक तरंगों से धरती पाए जाने वाले पक्षियों को आत्मघाती नुक्सान का सामना करना पर रहा है यहाँ तक की कुछ ऐसे पक्षी प्रजाति भी है जो बिलुप्त होने के कगार पर पहुँच गए है |

निबंध (200  शब्दों में ) –

भूमिका –

इंटरनेट मानवीयकृत्य तकनीक का एक हिस्सा है | इंटरनेट के बढ़ते व्यापक प्रयोग से तो यह अंदाजा जरूर मिल गया होगा के इंटरनेट किस तरह लोगो के कार्यो को आसान और सरल बना रहा है | मैरी मिकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पाया गया की पूरी दुनिया में लगभग 3. 8 बिलियन ( अर्थात 380 करोड़ ) लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है |

इंटरनेट का अविष्कार –

 8 जून 1955 को जन्मे टिमोथी जॉन बर्नर्स ने इंटरनेट का अविष्कार 1969 में किया था । इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा यू सी एल ए के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना की गई थी |

उपसंहार –

इंटरनेट ने मानव जीवन को बहुत ही धन्य कर दिया है परन्तु इस धरा पर पाए जाने वाले अन्य जिव इसके हानिकारक किरणों से प्रभावित हो रहे है | इंटरनेट से निकलने वाली तरँगे आसमान में विचरण करने वाले पक्षियों का विनाश कर रही है | इंटरनेट ने विभिन्न क्षेत्रो शिक्षा, तकनीक ,कृषि ,विज्ञानं ,संस्थाए , उद्योग आदि में असीमित सफलताएं प्राप्त की है | परन्तु इसका हमारे जीवन नकारात्मक प्रभाव भी परता है हम इंटरनेट के आदि हो जाते है तथा इसके लत के कारण हमे अनिंद्रा , खिन्ननता की समस्या आती है |

निबंध (100 – 200 शब्दों में ) –

इंटरनेट आज दुनिया में मनुष्यो के लिए एक उत्तम साधन बन गया है | यह इंसान की तकनिकी सफलता को दर्शाता है | इंटरनेट का अविष्कार एक महान भौतिकशास्त्री टिमोथी जॉन बर्नर्स ने सन 1969 में किया था | इंटरनेट के अविष्कार ने मनुष्यो को विषमयकारी सफलता दिलाने में मदद की |

आज इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे विभिन्न गतिविधियों को सरलता से व्यवस्थित कर पाते है | इंटरनेट के माध्यम से लोग घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर पाने में सक्षम हो सके , घर बैठे सिनेमा , खेल आदि का मनोरजंन कर पाने में सक्षम महसूस कर पाते है |

इंटरनेट के माध्यम से ही हम अपने विचारो को एक दूसरे के साथ बिना यात्रा किये हुए साझा कर पाते है | इंटरनेट ने हम मनुष्यो के लिए घर बैठे आय का एक महत्वपूर्ण श्रोत दिया है |

इंटरनेट ने हमे आत्मा – निर्भर बनने में भी मदद किया है | इंटरनेट के माध्यम से लोग रोजगार और कार्य भी खोज पाने में सक्षम हो रहे है और इनसे अवसर के कई द्वार भी खुल गए है |

निबंध (1000 शब्दों में ) –

भूमिका –

इंटरनेट हम मनुष्यों के लिए एक वरदान की तरह है | इंटरनेट का अविष्कार एक महान भौतिकशास्त्री टिमोथी जॉन बर्नर्स ने 1969 में किया था | अमेरिका ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सर्वप्रथम  इसका अविष्कार किया था | बाद में अन्य देश भी इंटरनेट के प्रयोग को समझने लगे | 

इंटरनेट का प्रयोग हमलोग आज के यन्त्र कम्यूटर , टेबलेट , मोबाइल आदि के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है | इंटरनेट  के अविष्कार ने लोगो के जीवन को सरल और समृद्ध बना दिया है | इंटरनेट के आने से अतयधिक लोगो के साथ व्यपारिक तथ अन्य दृष्टिकोण से जुड़ पाना काफी सरल हो गया |

इंटरनेट की असीमित प्रगति के कारण ही हम आज घर बैठे अन्य देशो की सभ्यता – संस्कृति से दो चार होने का अवसर प्राप्त करते है , घर बैठे ही हम अपने सम्बन्धी , करीबी आदि के साथ वार्तालाप कर पाने में सक्षम हो सके है , घर बैठे हम अपनी आवश्यकताओं की चीज़ो को सरलता से प्राप्त कर पाते है , यहाँ तक की हम इंटरनेट की मदद से अपना भोजन तक भी मंगवा सकते है इतनी व्यापक प्रगति हमे इंटरनेट के अविष्कार से ही सम्भव हो पाया है |

इंटरनेट आज की आवश्यकता –

 मानव जीवन को उन्नत और समृद्ध बनाने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करना आवश्यक हो जाता है | एक रिपोर्ट के आधार पर बताया जाता है की संसार के 3. 8 बिलियन ( अर्थात 3 करोड़ 80 लाख ) लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है |

इंटरनेट मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के द्वारा एक रिपोर्ट  जारी किया गया था जिसमे बताया गया  के भारत की कुल आबादी का 50 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है |

जिसमे ये भी बताया गया के नवंबर 2019 में शहरी इलाके में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 20.5 करोड़ तथा भारत के ग्रामीण इलाको में इंटरनेट उपभोक्ताओ  की सँख्या 22.7 करोड़ हो गयी जो शहर के इंटरनेट उपभोक्ताओं  से 10% अधिक थी |

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट उपभोक्ता वाला देश माना जाता है | शिक्षित अथवा अशिक्षित सभी वर्ग के लोगो के लिए इंटरनेट एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है | इंटरनेट के माध्यम से हम अपने बैंक  घर बैठे प्राप्त कर लेते है साथ ही हम  बिना बैंक की यात्रा किये पैसे का आदान – प्रदान भी करते है |

आज हम किसी अज्ञात विषय पर भी इंटरनेट के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है | कुछ ही क्षण में हम अपने सम्बन्धी के साथ वार्तालाप भी कर लेते है ऐसा सिर्फ इंटरनेट के अविष्कार से ही संभव हो पाया है |

सरकारी कार्यो को अब इंटरनेट के माध्यम से ही सम्पादित किया जाता है अर्थात अपने सरकारी कार्यो को हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से उनकी गतिविधियों पर नज़र रख पाने में सक्षम हो पाते है | प्रत्येक छोटी चीज़ो  को हम इंटरनेट के माध्यम से पूर्ण कर पाने पूरी तरह सक्षम हो चुके है |

इंटरनेट ने मनुष्यो को वो अकल्पनीय सफलताएं प्रदान की है जिसका हमे कभी कल्पन भी नहीं की थी | अर्थात हमे एक उन्नत और सफल जीवन जीने के लिए इंटरनेट को जीवन के साथ जोड़ना ही होगा |

विद्यार्थी जीवन में इंटरनेट की भूमिका –

आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट  विद्यार्थियों के जीवन में काफी महत्व स्थान रखता है | इंटरनेट ने आज विद्यार्थियों की लालसा और सपने दोनों को साकार करने में काफी सहायक सिद्ध हुए है |

क्योंकि आज के कोचिंग संस्थान से आम लोगो का पढाई करना वित्तीय चुनौती बना हुआ है लेकिन बजाय इसके इंटरनेट एक ऐसा मार्ग और माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थी सरलता के साथ अपनी तयारी कर पाने में सक्षम है |

सस्ते इंटरनेट के कारण लाखो की संख्या में विद्यार्थी अपनी पढाई कर पा रहे है जो उसे अपने सपने सच करने में सफल हो पा रहे है | देश के हजारो प्रतिष्ठित संसथान अपना संसथान ऑनलाइन पोर्टल पर स्थापित कर चुके है जिससे उन्हें अत्यधिक विद्यार्थियों के साथ अपना ज्ञान साझा करने में मदद मिल रही है और उन्हें इंटरनेट इंडस्ट्री के द्वारा आर्थिक मेहनतना प्राप्त होता है और बदले में आर्थिक कमजोर विद्यार्थी सामान्य इंटरनेट खर्च के साथ अपना अध्यापन जारी रख पाते है |

विद्याथियो को इंटरने की समझ आने से पढाई में पहले से और ज्यादह रूचि विकसित हुयी है | सैद्धांतिक चीज़ो के अध्ययन करने के पश्चात विद्यार्थियों को उन्हें समझने में समस्याओ का सामना करना पड़ता था परन्तु अब इंटरनेट के माध्यम से बच्चो को उसकी आकृति को दिखाकर समझाना अधिक लाभप्रद हो गया है |

विद्यार्थियों के द्वारा किसी आवेदन का भर पाना इंटरनेट के माध्यम से सरल हो गया है इससे उनके समय और धन की भी बचत हो जाती है | अब विद्यार्थियों के द्वारा अर्जित शैक्षणिक योग्यताओ को भी इंटरनेट के द्वारा प्राप्त करना सरल और सुरक्षित हो गया है |

विद्यार्थियों के लिए किसी भी लाभ प्रदान करने वाली योजनाओ को भी इंटरनेट के द्वारा समझना सरल हो गया है | इंटरनेट के माध्यम से पुरे देश को एक निश्चित समय में सूचनाएं मुहैया कराइ जा सकती है |

विद्यार्थियों के लिए सरकार के द्वारा उठाये गए कदम को भी एक साथ इंटरनेट का प्रयोग करते हुए सूचनाएं मुहैया कराइ जा सकती है |

उपसंहार –

इंटरनेट मानव जीवन के लिए एक वरदान की तरह है | इंटरनेट ने जहाँ 1960 की दसक से अमेरिका की धरती से अपना विस्तार शुरू किया था | परन्तु आज इंटरनेट ने पूरी दुनिया में अपना विस्तार कर लिया है | इंटरनेट ने लोगो को उनकी सोच से बढ़कर परिणाम दिए है |

इंटरनेट मानव जीवन सरल और सुगम बना दिया है | दूसरी और इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते है जहा लोग इंटरनेट का सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रयोग करते है वही इन्हे कई लोग नकारात्मक दृश्टिकोण से भी प्रयोग करते है |

जहाँ अपराध पर लगाम देने के लिए इंटरनेट एक विशेष भूमिका का निर्वहन करता है वही दूसरी और लोग इंटरनेट का उपयोग साइबर अपराध को जन्म देने के लिए भी प्रयोग करते है |  इंटरनेट ने लोगो को पहले से ज्यादह उन्नत और समृद्ध बनाया है |

आज इंटरनेट का विशाल व्यापार किया जाता है | इंटरनेट का प्रयोग कर आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यधिक सबल हो रहे है | इंटरनेट का विस्तार उद्योग, व्यापार , कंपनी ,शिक्षा , बचाओ आदि फील्ड में बड़े पैमाने पर किया गया है |

इंटरनेट की मदद से विभिन्न क्षेत्रो में अकल्पनीय कार्य किये जा रहे है | सभी दृष्टिकोण से इंटरनेट हमारे जीवन , समस्याएं आदि को सरल कर देने का कार्य करती है |

इस लेख को प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया !
और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>>>

 essay on internet in hindi – इंटरनेट पर हिंदी निबंध

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *