Essay on Mobile Phone in Hindi For Students

essay on mobile phone in hindi

essay on mobile phone in hindi – मोबाइल फ़ोन पर हिंदी निबंध

आज के इस लेख के माध्यम से हम सीखेंगे मोबाइल पर हिंदी निबंध 2021 जो कक्षा 2 , 3 , 4 …….. 12 तक सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की दृष्टिकोण से अत्यधिक लाभप्रद और सहयक सिद्ध होने वाली है | इस लेख में हमने आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल पर हिंदी निबंध ( short , medium and long hindi essay )प्रस्तुत किये है | आशा करते है यह निबंध आपको पसंद आएगा तो चलिए चलते है निबंध की ओर —

मोबाइल फ़ोन पर हिंदी निबंध –  2021 

निबंध 1 ( 350 शब्दों में ) – 

भूमिका –

मोबाइल फ़ोन अपने कई नाम – सेल फ़ोन , सेल्युलर फ़ोन , वायरलेस फ़ोन आदि कई नामों से प्रचलित और जाना जाता है | मोबाइल फ़ोन  हम मनुष्यो की कठिनाइयों  के लिए  समाधान के रूप में भूमिका निभाता है | जहाँ बिजली बिल का भुगतान , मनी ट्रासंफर , किसी को सन्देश भेजना इत्यादि अनगिनित कार्य घर बैठे सम्पादित कर पाना मोबाइल फ़ोन से संभव हो पाया है |

महज एक बिस्किट की आकृति रखने वाले मोबाइल फ़ोन की मदद से हम घर बैठे एयरोप्लेन का सीट बुक करने के साथ , किसी को समय पर सदेश भेजने के साथ – साथ , किसी के साथ  वीडियो संवाद के माध्यम से जुड़ पाना सरल और आसान हो गया है |

विद्यार्थी और मोबाइल का सम्बन्ध –

वर्षो से चली आ रही पारम्परिक रूढ़ियों के आधार पर एक विद्यार्थी का अपने गुरु के स्थान अपर यात्रा करने के पश्चात ही विद्या अर्जन कर पाना संभव हो पाता था | परन्तु आज के आधुनिक युग में इसके विपरीत एक मोबाइल फ़ोन के माध्यम गुरु जी अपने घर दर्शन दे देते है और हमारी शिक्षा अर्जन भी हो जाती है |

और ऐसा एक मोबाइल फ़ोन जैसी तकनिकी यन्त्र के द्वारा संभव हो सका है | आज इस आधुनिक युग में हम मोबाइल फ़ोन की मदद से अपनी शिक्षा और गुणवत्ता दोनों ही क्षेत्र में काफी सुधर कर सकते है | आज के इस आधुनिक युग में अपने रूचि और क्षेत्र में अत्यधिक गहनता प्राप्त करने के लिए एक विद्यार्थी का मोबाइल फ़ोन से जुरना आवश्यक है |

उपसंहार –

इस में कोई संदेह नहीं है की एक मोबाइल फ़ोन की मदद से हमारा जीवन सरल और समृद्ध हुआ है | जहाँ जीवन में हमे इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते है वही दूसरी और इसके नकारात्मक पक्ष भी हमारे जीवन को दुखदायी बना देता है |

essay on mobile phone in hindi

essay on mobile phone in hindi – मोबाइल फ़ोन पर हिंदी निबंध

अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से लोगो में अनिंद्रा जैसी समस्या बढ़ती जाती है तथा लोग इससे निकलने वाले हानिकारक किरणों से रोगग्रस्त भी हो जाते है |

बच्चो के द्वारा मोबाइल के प्रयोग से उनकी पढ़ने की रूचि को कम कर दे रहा है तथा कुछ रिकॉर्ड के आधार पर ऐसा भी पाया गया है की बच्चो के द्वारा मोबाइल फ़ोन से अत्यधिक गेम खेले जाने पर आत्महत्या के कई मामले प्रकाश भी आये है |

निबंध 2 ( 550  शब्दों में ) –

प्रस्तावना –

मोबाइल फ़ोन ने हम इंसानो के विभिन्न क्षेत्रो को सुगम और सरल बना दिया है | मोबाइल फ़ोन में कई सारे गुण होते है | उदहारण के तौर पर मोबाइल में कैमरा , कालिंग सुविधा , न्यूज़ सुविधा अन्य ढेर साडी सुविधाएँ होती है |

मोबाइल फ़ोन के माध्यम से हम कभी भी किसी स्थान का तस्वीर इकठ्ठा कर सकते है | मोबाइल फ़ोन के सहारे हम एक जगह से दूसरे जगह सन्देश भेजते है साथ ही अपनी तस्वीर भी साझा करते है और अपनी इक्षाओं को पूरा करते है | आधुनिक दुनिया में तकनीक की प्रगति का नमूना है मोबाइल फ़ोन |

शिक्षा में मोबाइल का उपयोग –

शिक्षा की अकल्पनीय प्रगति आधुनिक दुनिया की तकनीक का ही एक हिस्सा है | मोबाइल फ़ोन की मदद से हम आज घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है | जहाँ अभी विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को तीतर वीतर कर दिया |

जहाँ एक ओर अध्ययनकर्ताओं की अध्ययन प्रभावित हो गयी तो वही दूसरी और मोबाइल फ़ोन की मदद से फिर से पठन – पाठन शुरू हो गयी और अब ऐसा शुरू हो गया के अब सभी कोचिंग संस्थान एक मोबाइल फ़ोन में आकर सिमट गया है अर्थात शिक्षा में मोबाइल का व्यापक महत्व और उपयोग बढ़ गया है |

आज बच्चे जो कुछ अपने किताब में पढ़ते है उसे वह अब मोबाइल की मदद से तस्वीर तथा वीडियो के माध्यम से प्रक्टिकली देख पाता  है और उसे अनुभव कर पाता है |

मोबाइल फ़ोन अभिशाप या वरदान –

मोबाइल हम मनुष्यो के लिए सुविधाहेतु बनाया गया है और इससे हमे काफी लाभ भी प्राप्त होता है | मोबाइल फ़ोन के द्वारा हमारा जीवन सरल और समृद्ध हुआ है साथ ही यह विभिन्न क्षेत्रों में भी हमारी काफी मदद भी प्रदान करती है |

मोबाइल फ़ोन के हमारे जीवन में काफी सकरात्मक मदद है परन्तु  यह हमारी किसी न किसी रूप में नकारात्मक भी सिद्ध हो रहे है | मोबाइल फ़ोन को पूरी तरह से अभिशाप मानना जितना गलत है उतना ही इसे वरदान मानना | मोबाइल फ़ोन के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलु हमारी जिंदगी का हिस्सा है |

इसलिए मोबाइल फ़ोन का हमारे जीवन के अभिशाप मान लेना या इसे वदान के तौर पर देखना एक दुर्लभ फैसला माना जाएगा बजाये इसके हमे जीवन को सरल और समृद्ध बनाने के लिए मोबाइल फ़ोन के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्ष को हमे स्वीकार करना होगा |

उपसंघार –

मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है क्योंकि इसके बिना हमारा  जीवन नीरस और दुखदायी हो जाता है  इसलिए मोबाइल फ़ोन का हमारे जीवन के साथ ज़ुरा होना आवश्यक है | अभी हमने जाना है के मोबाइल फ़ोन हमारे लिए एक वरदान होने के साथ – साथ किस कदर अभिशाप है |

अब हमने जान लिया है के मोबाइल फ़ोन का हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव परता है अर्थात यह हमारे लिए कभी वरदान की तरह है तो कभी एक अभिशाप से कम नहीं |

परन्तु हम इसके प्रयोग के आधार पर यह सुनिश्चित कर सकते है की यह हमारे लिए एक वरदान की भूमिका का निर्वहन करे या हमारे लिए अभिशाप बन जाए |

निबंध 3 ( 1000 शब्दों में ) –

प्रस्तावना –

भारत की अभी कुल जनसँख्या 133 करोड़ आँकी गयी है जिसमे एक सर्वे के आधार पर बताया गया के टेलीफोन इस्तेमाल करने वालो की संख्या 118 करोड़ से भी अधिक है जिसमे मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करने वालो की संख्या 116 करोड़ ज्यादह बताई गयी है |

भारत में सभी राज्यों में  सबसे ज्यादा टेलीफोन वाला राज्य दिल्ली है. जहां घनत्व 174.8 है. मोबाइल फ़ोन यूजर की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है | मोबाइल फोन बड़ी ही तेज़ी के साथ उभरता हुआ एक तकनीक है |

अब मोबाइल फ़ोन के द्वारा विभिन्न कार्यकर्मो और सिस्टम को जोर दिया जाता है जिसे आप अपने फ़ोन की मदद से ऑपरेट कर सकते है |

मोबाइल फ़ोन की शुरुआत  कब और कैसे ?

मोबाइल फ़ोन का आविष्कार अमेरिका के महान इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को दुनिया का सबसे पहला फ़ोन के रूप किया था | बाद में मार्टिन कूपर ने आज की एक प्रतिष्ठित मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला के साथ अपना व्यापार शुरू किया और बाद में जाकर मोटोरोला के प्रमुख कार्यकारी  पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवा देना शुरू कर दिया |

मोबाइल फ़ोन दैनिक जीवन में –

मोबाइल फ़ोन का दैनिक जीवन में काफी अहम् योगदान होता है |मोबाइल फ़ोन की मदद से हम लोग दैनिक कार्य जैसे बिजली बिल भुगतान करना , अपने बैंक अकाउंट के विवरण को देखना , किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना , किसी को संदेश भेजना , सन्देश प्राप्त करना , समाचार प्राप्त करना आदि विभिन्न कार्यो को सरलता से निपटा सकते है | मोबाइल हमारे दैनिक कार्यो के लिए एक सहायक के तौर पर काम करता है |

essay on mobile phone in hindi – मोबाइल फ़ोन पर हिंदी निबंध

मोबाईल फ़ोन हमारे लिए दैनिक कार्यो की गतिविधि को रिकॉर्ड करने का भी कार्य करता है और उस रिकॉर्ड का प्रयोग किसी मामलो में एक साक्ष्य के रूप में हमारी मदद करता है | मोबाइल फ़ोन की मदद से लोग समय का विवरण रख पाते है उन्हें अब घड़ी की  आवश्यकता नहीं होती है |

मोबाइल की मदद से हम दैनिक कार्यो में किसी हिसाब या गणितीय रिकॉर्ड का भी हल निकल पाते है | मोबाइल फ़ोन की मदद से हमे मौषम के पूर्वानुमान का भी पता चल जाता है तथा दैनिक तापमान का भी पता चल जाता है | 

मोबाइल फ़ोन के लाभ – 

1 . मोबाइल हमारे लिए एक संसाधन की तरह है | 

2 . मोबाइल फ़ोन का अविष्कार महान अमरीकी इंजीनियर मार्टिन कूपर ने किया | 

3. मोबाइल से हम शिक्षा भी अध्यंयन कर पाते है | 

4 . मोबाइल सुचना पहुँचाने का भी कार्य करता है | 

5 . मोबाइल सम्प्रेषण का एक बड़ा माध्यम है | 

6 . मोबाइल फ़ोन कई नाम सेलुलर फ़ोन , वायरलेस फ़ोन आदि के नाम से जाना जाता है | 

7 . मोबाइल दैनिक कार्य जैसे – बिजली भुगतान , बैंक – बैलेंस , मनी ट्रांसफर , पिक्चर ट्रांसफर आदि जैसे विभिन्न कार्यो में सहायक होता है | 

8 . दुनिया में मोबाइल फ़ोन कंपनी – सैमसंग , एप्पल , शाओमी , जिओनी , मोटोरोला आदि है | 

 

मोबाइल फ़ोन से होनेवाली हानियाँ – 

1 . मोबाइल फ़ोन किफायती होता है | 

2 . मोबाइल फ़ोन नेटवर्क के माध्यम से चलता है जिसे हमे हर महीने नेटवर्क कंपनी को पैसे भुगतान करने पार्टी है | 

3 . मोबाइल फ़ोन रख – रखाव के मामले में अत्यधिक संवेदनशील होते है | 

4 . मोबाइल फ़ोन संरचना के आधार पर काफी नरम होते है | 

5 . मोबाइल फ़ोन के अत्यधिक प्रयोग से लोगो में विकार हो रहे है | 

6 . मोबाइल फ़ोन का प्रयोग एक लत की तरह होता है जो आपके समय और पैसे को बर्बाद भी करता है | 

7 . मोबाइल फ़ोन के द्वारा अपराध का विस्तार भी होता है | 

8 . मोबाइल फ़ोन बच्चो के लिए हानिकारक होता है | 

उपसंहार – 

मोबाइल फ़ोन हमारे लिए एक उपलब्धि की तरह है | कल तक मोबाइल फ़ोन कीपैड के द्वारा उपयोग में लाया जाता था परन्तु अब इसका कुछ हिस्सा सिर्फ आवाज़ के द्वारा भी संचालित किया जाता है | तकनीक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और मोबाइल फ़ोन की गुणवत्ता में भी बदलाव देखने को मिल रहे है |

मोबाइल फ़ोन की मदद  से अब लोग ज़यादह समृद्ध और आरामदेह महसूस करते है | मोबाइल फ़ोन की मदद से लोग अपना पिक्चर एक क्लिक के साथ अपने आगंतुक तक भेज पाने में सक्षम है | मात्र एक मोबाइल फ़ोन की मदद लोग अपना बैंक डिटेल्स , मौषम की जानकारी तथा अपना बिजली, पानी बिल , दिन का तापमान आदि विषयो के बारे में सरलता से जानकारी प्राप्त कर लेते है परन्तु कही न कही ये हमे एक तरफ नुक्सान करने में भी मदद करते है |

मोबाइल फ़ोन दो लोगो के बिच की संवाद को रिकॉर्ड कर लेता है जिससे हमे खतरा बना रहता है और हम हमेशा सतर्क रहते है |  आज कल के बच्चो में मोबाइल की लत लग गयी है जिससे उन्हें अनिंद्रा की समस्या और चिरचिरेपन की समस्या से दो चार होना परता है यहाँ तक की बच्चे का मन पढाई लिखाई में काम लगने लगा है | 

इस लेख को प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया ! 

और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करे >>>>>>

essay on mobile phone in hindi – मोबाइल फ़ोन पर हिंदी निबंध

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *