Essay on My Best Friend in Hindi For Students

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको सिखाने जा रहे हैं मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध | आप की परीक्षाओं के दृष्टिकोण से कक्षा 2, 3, 4, 5 , 6 ……………. 12 तक उपयोगी और लाभप्रद साबित होने वाली है|  इस निबंध के माध्यम से हमने आप की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लघु मध्यम और दीर्घ निबंध ( short , medium and long essay मेरा प्रिय दोस्त पर हिंदी निबंध 2021 प्रस्तुत करने जा रहे हैं | उम्मीद है आपको यह निबंध पसंद आएगा तो चलिए चलते हैं बिना देरी किए इस निबंध की ओर – 

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध – 2021 

निबंध 1 ( 200 शब्दों में )-

मेरे प्रिय मित्र का नाम मतीन अहमद है | जो पेशे से आज इंजीनियर है | मेरी मुलाक़ात एक शहर – दरभंगा में इंटरमीडिएट की पढाई के दौरान हुयी | हम कक्षा में एक साथ बेंच पर बैठा करते थे जहां मैं मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी किया करता था वही मेरा प्रिय दोस्त इंजीनियरिंग की तैयारी में लगा हुआ था |

उनका आध्यात्मिकता में काफी ज्यादा विश्वास था |मेरे दोस्त का खुदा की इबादत में अधिक रूचि लगता था|  जहाँ मैं इन चीजों से दूर ही रहा करता था ,एक निश्चित समय पर ही इन चीजों को फॉलो करता था | मैं शहर में पढ़ाई के दौरान अपने प्रिय दोस्त मतीन के साथ ही एक कमरे में रहा करता था |

वह मेरी सभी दृष्टिकोण से मदद करता था ताकि मैं परीक्षा की तैयारी भली-भांति कर सकूं | मुझे अपनी साइकिल पर बिठाकर कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए ले जाया करता था वापसी पर खुद साइकिल चलाकर मुझे आराम से वापस ले आता था | दोस्त मेरे जीवन में एक मार्गदर्शक की तरह आया था आज मै अपने प्रिय दोस्त के साथ नहीं हूं पर जहां भी है मेरे साथ हमेशा बातचीत करता रहता है |

निबंध 2 ( 400 शब्दों में ) –

मेरे सबसे प्रिय दोस्त का नाम विक्रम है | हम बचपन से एक साथ एक ही विद्यालय में पढ़ाई करते आ रहे हैं | विद्यालय की पढ़ाई के दौरान हम सभी एक साथ ही बेंच पर बैठा करते थे | विद्यालय में हम साथ ही प्रवेश करते थे और एक साथ ही बाहर भी निकलते थे|  शिक्षा के दौरान कुछ किताबे मेरे पास होती थी तथा कुछ किताबें उनके पास होती थी और हम एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान करके पढ़ाई संपन्न किया करते थे |

essay on my best friend in hindi

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

मेरा और मेरे दोस्त का कलम ,कॉपी एक ही कलर और एक ही साइज का होता था यहां तक कि हम कभी-कभी एक ही कपड़े पहना करते थे | हमारी दोस्ती को स्कूल में भी सभी छात्र व शिक्षकगण जानते थे|  छुट्टी के बाद भी हम एक साथ क्रिकेट खेलने के लिए जाते थे|  परीक्षा की तैयारी के दौरान हम एक दूसरे के घर जाया करते थे और परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए रणनीति बनाया करते थे |

स्कूल के दौरान कभी फर्स्ट आता तो कभी मेरा दोस्त |  हम दोनों के बीच हमेशा अंक  को लेकर स्पर्धा  बना रहता था | टेस्ट परीक्षा के दौरान वह मुझे  पीछे की कोशिश करता तो  कभी मैं उन्हें | जब मै  किसी मुसीबत में फंस जाता तो वह मेरी हेल्प करने के लिए पहुंच जाता और  जब वह किसी मुसीबत में आ जाते तो मैं उसकी मदद करने के लिए चला जाता |

मेरा प्रिय दोस्त आज पढ़ लिखकर रेलवे डिपार्टमेंट में एक अच्छी नौकरी पर कायम है | मेरा दोस्त शांत स्वभाव के साथ बुद्धिजीवी भी था | वह बचपन से ही मेंधावी और महत्वकांक्षी था | मेरे और मेरे दोस्त साथ कभी -कभी  झगड़े और लड़ाई भी हुआ करते थे | एक ही विद्यालय में एक ही क्लास में पढ़ाई करने के साथ-साथ हम एक साथ एक ही शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे |

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

हम हमेशा एक साथ रहना पसंद करते थे | बचपन में स्कूल में जब कोई गलती हो जाती थी तो एक दूसरे की मदद करते थे ,झूठ बोला करते थे ताकि शिक्षक के द्वारा पिटाई नहीं हो | कभी-कभी हम लोग स्कूल में छुट्टी के दौरान सिनेमा देखने भी जाया करते थे | स्कूल में शनिवार के दिन संगीत प्रोग्राम का भी आयोजन होता था जिसमें मैं और मेरे दोस्त अत्यधिक रूप से भाग लिया करते थे |

स्कूल में रोज सुबह प्रार्थना हुआ करता था जिसमे मै और मेरे दोस्त निश्चित तौर पर भाग लेते थे | स्कूल में कभी – कभार नाट्य का भी आयोजन किया जाता था जिसमे हम दोस्त अवश्य ही भाग लेते थे |

निबंध 3 ( 800 शब्दों में ) –

मेरे सभी दोस्तों में सबसे प्रिय दोस्त नासिर है जो अभी एक बड़ा इंजीनियर है|  मैं मेरे प्रिय दोस्त से आठवीं की पढ़ाई करने के दौरान मिला था| मेरा दोस्त  बहुत ही शांत और नम्र स्वभाव का है|  आंखों में थोड़ी सी दिक्कत है जिसके कारण उन्हें चश्मा पहनना पड़ता है | मैं और मेरा दोस्त गरीब परिवार से ही ताल्लुक रखता हूं |

मेरे दोस्त के पिता जी कुछ वर्ष पहले दुनिया को छोड़ कर चले गए उसके बाद मेरे दोस्त के जीवन में संघर्ष का एक नया रूप सामने आ गया जहाँ वे पिता से पैसे लेकर अपनी पढाई किया करता अब उन्हें पैसे देने के लिए कोई नहीं था | मेरे दोस्त का सपना उन्हें संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहा था |

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

उन्होंने जीवन के आगे घुटने टेकने के बजाय चुनौतियों का सामना करना उचित समझा और फिर अपनी बुद्धिमता और  कौशल से बच्चो को ट्युसन देने प्रारम्भ कर दिया | और उनसे थोड़ी कमाई कर वह अपने परिवार का भरण – पोषण चलाने के साथ अपनी ट्युसन का शुल्क जमा करता था |

इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता था|  वह दिन भर अपनी कोचिंग के साथ-साथ बच्चों को कोचिंग देने में व्यस्त रहता था|  मैं एक ही कक्षा में एक ही शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने जाया करता था|  किशन जाने के दौरान वह मुझे अपनी मुसीबत और दुख बताया करते थे|  इस तरह से सफर चलता रहा और हम दोनों ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण कर ली जहां हम दोनों का रिजल्ट प्रथम क्लास आया था| 

मेरे दोस्त का सपना था कि वह एक अच्छा इंजीनियर बन कर अपनी जीवन यात्रा को आगे बढ़ाएं और परिवार के समस्याओं को हल कर सके | सरकार के द्वारा कुछ लाखों रुपयों का ऋण उठा कर उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए एक शहर को छोड़कर दूसरे शहर में जाकर बस गए|  और वहां 4 वर्ष की इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद एक कंपनी में जॉब करना शुरू कर दिया |

मैं भी अपनी पढ़ाई के लिए अपनी दिशा में आगे बढ़ता चला गया अपने अपने लक्ष्य और सफलता को प्राप्त करने के लिए हमारे रास्ते अलग हो गए | लेकिन हमारे दिल हमेशा एक दूसरे के लिए ही तड़पते रहते थे|  आज हमें अलग हुए 10 वर्ष हो चुके हैं फिर भी हम एक दूसरे के दिलों में बसते हैं और आज के आधुनिक युग में इंटरनेट की मदद से एक दूसरे के साथ अपना संबंध बनाए रखते हैं|

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

जहां मैं पढ़ाई करने में कमज़ोर तथा समय को खर्च करने में  आगे था वही मेरा सबसे प्रिय दोस्त अपना समय बचाने के लिए तथा पढ़ाई में अधिक समय देने के लिए विभिन्न उपाय सोंचा करता था |  मेरे दोस्त की संघर्ष और सफलता ने मेरे जीवन पर बहुत ही सकारात्मक छाप छोड़े हैं | 2 वर्ष के दौरान उनके साथ रहते हुए मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला |

जो हम किताबो में पढ़ते है , सुन्नते और सीखते है उन्हें पृष्टभूमि पर जीवित रूप में देखा भी है दरअसल ये चीज़े किताबो से बिलकुल अलग हो जाती है क्योंकि जीवन की सच्चाई किताबो से मेल नहीं कहती नजर आयी | मेरे दोस्त के पिता का देहांत होने के बाद भी बिल्कुल बेसहारा हो गए  परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और जीवन में संघर्ष करते चले गए और अपने संघर्ष के दम पर वह अपने सपने को प्राप्त कर लिए |

और फिर अपने परिवार के लिए एक बेहतर जीवन का मार्ग भी प्राप्त कर ली | मैं भी उनकी सफलता से और उनके संघर्ष से अपने जीवन में आज कामयाबी हासिल कर पाया हूं |मैंने उन्हें हमेशा देखा कि वह मुसीबतों से घबराते नहीं थे बल्कि तुरंत ही उसके समाधान के बारे में सोचने लगते थे |

संकट की घड़ी में भी अपने चेहरे की मुस्कुराहट को कभी कम नहीं करते और हंस कर समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे बढ़ निकलते | इन्हीं खूबियों और गुणवत्ता के कारण  मुझे उनके साथ रहने में बहुत मजा आता था | वे कभी भी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते थे बल्कि उनके हल के पीछे अपना फोकस करते थे |

मेरा दोस्त एक महान इंसान था जिन्होंने अपने कर्म और संघर्ष की ताकत से साबित कर दिया | एक ओर जहां उनके उम्र के बच्चे सिनेमा हॉल, मेले आदि का मनोरंजन ले रहे थे उस वक्त मेरे दोस्त पढ़ाई के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहते थे | वे हमेश अपने गुरुजनों की बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट किया करते थे |

उन्होंने अपने जीवन में हमेशा शिष्टाचार को फॉलो किया| मेरे दोस्त में तो  शिष्टाचार  कूट- कूट कर भरी हुई थी| मेरे दोस्त को प्रकृति से बहुत ज्यादा प्रेम था| वे प्रकृति  के बीच रहना पसंद करते थे | वे  अपने खाली समय का अधिकतर भाग प्रकृति के साथ गुजारा करते थे | जानवरों के प्रति दया भाव रखते थे | पेड़ पौधों की बागवानी करना तथा उन्हें सिंचाई करना उन्हें अत्यधिक पसंद था|

निबंध 4 ( 1000 शब्दों में ) –

मेरे बचपन के दोस्त का नाम अब्दुल्ला दानिश है जो मेरे साथ क्लास छठवीं से ही पढता आ रहा है | वह शांत स्वभाव और सहनशील प्रवृत्ति के व्यक्ति है|उनका घर मेरे घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित है | पढ़ाई लिखाई  या अन्य कार्यों से संबंधित हम एक दूसरे के घर पर आया जाया करते हैं|

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

  तथा किसी भी समस्याओं में एक दूसरे का साथ देते हैं|  मेरे दोस्त के पिता घर पर ही खेती बाड़ी का कार्य निपटा आते हैं| मेरे दोस्त के पिता के  आय का स्रोत खेती ही है|  मध्यमा परिवार से संबंध रखने के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई अच्छे ढंग से की  | पढ़ाई -लिखाई के दौरान हम दोनों खूब मनोरंजन किया करते थे |

एक ही  कक्षा में पढ़ने के कारण हम दोनों दोस्त अपना ज्यादा समय एक दूसरे के साथ व्यतीत कर पाते थे| मेरा दोस्त शारीरिक दृष्टिकोण से रंग में श्यामला और स्वास्थ्य के धनी इंसान है | मेरा दोस्त अपनी पढ़ाई पूर्ण करके नींद लेने में उन्हें अत्यधिक रूचि महसूस होती थी | उन्हें भोजन के रूप में साग ,सब्जी खाना अत्यधिक पसंद होता था | स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद हम लोग खेल के लिए निकल जाते थे तथा देर शाम तक वापस घर लौटते थे | 

कभी कभार मनोरंजन के लिए हम लोग सिनेमा भी चले जाते थे मैं ट्यूशन जाने के दौरान उनकी साइकिल पर पीछे बैठकर यात्रा किया करता था|  मेरे दोस्त में सहनशीलता कूट-कूट कर भरी हुई थी | किसी कारण बस अगर मैं उन पर गुस्सा हो जाता तो वह मेरी बातों को बुरा नहीं मानता था | तथा मेरी भलाई के लिए मुझे हमेशा अच्छे सलाह दिया करते थे |  हमें एक साथ पढ़ाई करते हुए 15 वर्ष बीत चुके हैं हम दोनों ही मध्यम परिवार से रिश्ता रखते थे |

वे अपने जीवन में आगे बढ़ चुका है अपने परिश्रम के बल पर उन्होंने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली|  और आज एक अच्छी  जिंदगी का मालिक है | स्कूल के दिनों में हम लोग खूब मनोरंजन किया करते थे स्कूल की पढ़ाई लिखाई पूर्ण करने के बाद हम लोग एक साथ स्नान भी किया करते थे और भोजन भी कभी कभार साथ ही किया करते थे |

धीरे-धीरे समय बीता चला गया और हम लोग  स्कूल के बाद कॉलेज की शिक्षा भी प्राप्त कर लिए और फिर अपने अपने क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने लग गए इसमें मेरा दोस्त सफल हो गया और आज सरकारी नौकरी को ज्वाइन कर लिया है|  अब हम लोग इस उम्र को पहुंच चुके हैं कि शादी करना हमारे लिए एक जरूरी मोड़ बन गया और अब हम लोग विवाहित जिंदगी जी रहे और दोस्ती के रिश्ते को भी साथ साथ निर्वहन करते आ रहे हैं |

जीवन में हम सभी के साथ बहुत सारी समस्याएं आती है एक अच्छा दोस्त रहने से हमें उन मुसीबतों में लड़ने की  प्रेरणा मिलती है | मेरा दोस्त है किसी भी और सामाजिक के तत्वों से अपना दूरी बनाए रखता है उनका सभी के साथ मेलजोल तथा संबंध बहुत ही अच्छा है | उनका प्रकृति के साथ बहुत अच्छा संबंध है इसलिए वे अपने घरों में पेड़ पौधों की बागवानी किया करते हैं और में नियमित रूप से सिंचाई भी किया करते हैं|

किसी उत्सव या समारोह के दौरान हम सभी लोग इकट्ठा होते हैं और उसका खूब आनंद उठाते हैं | मुझे मेरी जिंदगी में अगर किसी से बैर भी हो जाता है परंतु मेरा दोस्त अच्छे  स्वभाव और प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसे आज तक किसी के साथ कोई नोकझोंक देखने को नहीं मिला है | समाज में अपनी एक अच्छी छवि बना कर जीवन निर्वहन कर रहे हैं वे अपने माता-पिता का भी बहुत ज्यादा आदर करते हैं | तथा गांव समाज के बड़ों के साथ भी उनका संबंध सराहनीय होता है|  मेरा दोस्त अत्यधिक परिश्रमी  इंसान है |

वह कभी भी खाली समय में बैठते नहीं है बल्कि कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं | समय का सदुपयोग करना मैंने उनसे ही सीखा है|  मुझे उनके साथ रहते हुए कई सारी चीजों का अनुभव भी होता है|  और मुझे उनसे प्रेरणा भी मिलती है इसलिए कहा जाता है कि अच्छे दोस्त का साथ आपको अच्छाई की ओर ले जाता है |

हमें जीवन में अच्छे दोस्त का चुनाव करना चाहिए क्योंकि अच्छे दोस्त आपको मुसीबत के समय में आपका साथ निभाते हैं | मेरा दोस्त भी इन सब गुणों से पूर्ण है दया भाव की भावना हमेशा देखने को मिलती है|  किसी के द्वारा उनके लिए नुकसान होने पर भी वे उन्हें माफ कर देते हैं |मेरे दोस्त का  व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैक्योंकि  मन में किसी के प्रति बदला भाव की भावना नहीं रखते है |

मेरा प्रिय दोस्त मुसीबत के समय   ,में भी मुस्कुराना खूब अच्छे ढंग से जानते हैं|  मुसीबत की घड़ी में भी घबराते नहीं है बल्कि उनका हिम्मत से सामना करते हैं उनके इन्हीं भावों के वजह से मुझे उनके साथ रहना बेहद पसंद है | दोस्त अच्छी मिल जाए तो जीवन आसान हो जाता है हमारे मन में जो बातें होती है जो विचार आते हैं वह हम हमारे सबसे अच्छे दोस्त के निकट ही बयां कर पाते हैं क्योंकि हमें अपने दोस्त पर यकीन होता है कि वह हमारे विचारों को स्थान देगा |

संसार में बहुत सारे लोग हैं जो अपने मन की बातों या विचारों को अपने माता-पिता के साथ भी साझा  नहीं करते परंतु वही व्यक्ति अपने सबसे परम प्रिय दोस्त के सामने जरूर बयां कर देते हैं|  उनका दोस्त उन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता उनका मजाक नहीं उड़ाता बल्कि उन्हें प्रेरणा देता है | हमारे लिए दोस्त होना बहुत ही जरूरी होता है दोस्त के बिना जीवन उबाऊ और नीरस हो जाता है | इसलिए हमे जीवन में सच्चे दोस्त की तलाश जरूर करनी चाहिए और दोस्ती को जरूर निभाना चाहिए | 

इस  लेख को प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया ! 

और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>>>>>

essay on my best friend in hindi – मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी निबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *