essay on my school in hindi – मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध
आज के इस लेख में हम सीखेंगे मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध 2021 जो परीक्षा की दृष्टिकोण से कक्षा 2 , 3 , 4 , 5 ……12 सभी वर्ग के बच्चो के लिए अत्यंत उपयोगी और लाभप्रद सभी होने वाली है !
आपके आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमने आज के इस लेख में लघु , मध्यम तथा बड़े निबंध ( SHORT , MEDIUM AND LONG HINDI ESSAY ) प्रस्तुत करने जा रहे है | आशा करता हूँ के आपको यह निबंध मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध 2021 काफी पसंद आएगी और आपकी आवश्यकताओं को पूरी करने में सक्षम भी साभित भी होगी !
मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध
मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध ( 200 शब्दों में ) –
मेरे विद्यालय का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय है | जो सरकार के द्वारा संचालित की जाती है | मैं मेरे विद्यालय की कक्षा 3 का क्षात्र हूँ | मेरे स्कूल में तीन कमरे तथा एक शौचालय कक्ष और एक छोटा सा खेल का मैदान है | मेरा स्कूल उत्तर से दक्षिण की दिशा में अवस्थित है | मेरे विद्यालय में दो सौ क्षात्र तथा छः शिक्षक है |
मेरा स्कूल प्रातः दस बजे खुलती है और चार बजे दोपहर में बंद हो जाती है | मेरे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष खेल – प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | सरकारी विद्यालय होने पर भी मेरे विद्यालय में पठन – पाठन उत्तम स्तर का सम्पन्न किया जाता है | मेरे विद्यालय के समीप ही एक छोटा सा बगीचा है |
essay on my school in hindi – मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध
बच्चे दिन के भोजन की छुट्टी के पश्चात कुछ समय स्कूल के समीप स्थित बगीचे में खेलने चले जाते है | जिनसे बच्चो में पर्यावरण के प्रति चेतना तथा लगाव पैदा होता है | मेरे स्कूल के सभी शिक्षक बच्चो के प्रति दयाभाव की भावना रखते है तथा बच्चो को गुणवत्त्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करते है | मेरे स्कूल के साथ एक पक्की सड़क है जो मुख्य मार्ग से जुड़ती है |
मेरे विद्यालय पर 10 पंक्ति निबंध हिंदी में –
1.मेरे स्कूल का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय है |
2. मैं चौथी कक्षा में पढता हूँ |
3. मेरे स्कूल में चार कमरे , एक सौचालय , छः शिक्षक और एक सौ बिस क्षात्र है |
4. मेरा स्कूल पटना के कंकरबाग में अवस्थित है |
5. मेरा स्कूल चहारदीवारी से घिरा हुआ है |
6. मेरे स्कूल में एक छोटा सा प्लेग्राउंड भी है |
7. मेरा स्कूल मेन सड़क से 100 मीटर की दुरी पर स्थित है |
8. मेरे स्कूल में वर्ष में दो बार परीक्षाएं होती है |
9. मेरे स्कूल के सभी शिक्षकगण दयावान और कौशलयुक्त है |
10. मेरे स्कूल में सभी धर्म के क्षात्र एक समान रूप से पढाई करते है |
मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध ( 400 शब्दों में ) –
मेरे स्कूल का नाम किड्स केयर अकडेमी है |, मेरा स्कूल मेरे शहर के सबसे अच्छी स्कूलों में गिने जाते है | मै अपने स्कूल में कक्षा 5 में पढता हूँ | मेरे स्कूल में दस कमरे , चार शौचालय , एक खेल का मैदान तथा दो पुरस्तकालय मौजूद है | मेरा स्कूल एक बड़ी सी लोहे की दरवाजे के साथ चारो ओर से चहारदीवारी से घिरा हुआ है |
मेरे स्कूल में बारह शिक्षक तथा छः सौ क्षात्र है | मेरे विद्यालय में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारह तक की सभी विषयो की पढाई होती है |मेरा स्कूल प्रातः सात बजे खुल जाता है तथा दोपहर बारह बजे बंद हो जाता है | सुबह के समय मेरे स्कूल में प्रार्थना का जाप किया जाता है तथा उसके उपरांत ही कक्षा – कक्ष का संचालन किया जाता है |
मेरे स्कूल के शिक्षकगण दयाभाव तथा प्रेरणापूर्ण शिक्षा प्रदान करते है | मेरे स्कूल में वार्षिक परीक्षा के बाद भिन्न – भिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है | मेरे स्कूल का परिणाम प्रत्येक वर्ष अन्य विद्यालयों से काफी बेहतर रहता है | मेरे स्कूल में सभी धर्म के क्षात्र शिक्षा – ग्रहण करते है |
मेरे स्कूल में सभी धर्म के विद्यार्थियों की उनकी धार्मिक आस्था का सम्मान व आदर किया जाता है तथा सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है | मेरे स्कूल में बच्चो के भोजन के लिए कैंटीन की भी व्यवस्था की गयी है बच्चे अपनी आवश्यक्ताओ के अनुसार स्कूल के कैंटीन की भी सुविधा ले सकते है |
मेरे स्कूल में प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में स्कूल हॉलिडे का भी आयोजन किया जाता है जिसके तहत बच्चे बस के द्वारा एक संघ बनाकर पिकनिक के लिए भी जाते है | मेरे स्कूल में लड़कियों के लिए खेल – क्रीड़ा का भी आयोजन किया जाता है और जिसके लिए एक अलग बड़ा परिसर का निर्माण किया गया है |
मेरे स्कूल में भिन्न – भिन्न कारकर्मों के आधार पर बच्चो के माता – पिता को भी निमंत्रण दिया जाता है | बच्चो के कौशल को देखकर अभिभावकों के मन में स्कूल के प्रति सकारात्मक नजरिया बना रहे इसके लिए मेरे स्कूल में उन्हें निमंत्रण दिया जाता है | मेरे स्कूल की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है के स्कूल प्रबंधक के द्वारा शिक्षको के कार्यशैलयो को बताने की पूर्ण स्वतंत्रता दी गयी है इस स्वतंत्रता से कमजोर मानसिकता वाले बच्चे भी अपनी आधार पर सुविधा प्राप्त कर लेते है |
मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध ( 1200 शब्दों में ) –
मेरे स्कूल का नाम ग्रेट विक्टोरिया इंग्लिश स्कूल है | मै कक्षा दसवीं का क्षात्र हूँ | मेरा स्कूल पटना ( बिहार ) के एक स्थान सब्जीबाग़ में अवस्थित है | मेरा स्कूल एक बहुत बड़े लैंड पर बना हुआ है | स्कूल के चारो ओर खेत है | मेरा स्कूल प्राकृतिक सौंदर्यो से घिरा हुआ है | मेरा स्कूल दो मंजिला एक विशाल भवन के रूप में लोगो को आकृष्ट करता है |
मेरे स्कूल में बिस कमरे , चालीस शौचालय , एक स्विमिंग पूल तथा एक बड़ा खेल का मैदान है | मेरे स्कूल में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की पढाई होती है | स्कूल चारो ओर से एक विशाल चहारदीवारी से घिरा हुआ है तथा स्कूल का विशाल प्रवेश – द्धार लोहे का बना हुआ है | प्रवेश – द्वार पर सुरक्षा हेतु दो सुरक्षाबल हमेशा तैनात रहते है |
मेरे स्कूल में पंद्रह सौ क्षात्र और एक सौ पचास विद्यार्थी है | मेरे स्कूल में पाँच लाइब्रेरी है जो बच्चो की अध्ययन क्षमता को मजबूत करती है | मेरे स्कूल में बच्चो के रहने के लिए एक रेसीडेंशल कपार्टमेन्ट का भी निर्माण किया गया है जिसमे तक़रीबन चार सौ क्षात्र रहते है | मेरे स्कूल में बच्चो के भोजन के लिए चार बड़े कैंटीन की भी व्यवस्था की गयी है जो स्कूल के हॉस्टल में रह रहे बच्चो को भोजन पहुँचाने का कार्य करती है तथा स्कूल के बाहर रह रहे बच्चो को भी आवश्यकता अनुसार भोजन देने का भी कार्य करती है |
स्कुल की साफ़- सफाई करने के लिए एक स्वास्थ्यकर्मी यार्ड की भी व्यवस्था की गयी है जो प्रत्येक सुबह स्कूल को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने का कार्य करती है | मेरे स्कूल में नामांकरण लेने के लिए एक छोटा सा टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमे सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है | टेस्ट में प्रथम दस सफल उम्मीदवारों को स्कूल के सभी खर्च से मुक्त कर दिया जाता है |
मेरे स्कूल में लड़कियों तथा लड़के दोनों के लिए शिक्षा – ग्रहण की सुविधा दी गयी है | मेरे स्कूल में स्कालरशिप प्रदान करने के लिए एक उत्तीर्ण परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है और उसमे सफल अभ्यर्थियों को स्कालरशिप की राशि प्रदान की जाती है | मेरे स्कूल में लड़कियों के खेल आयोजन के लिए अलग से एक खेल का मैदान बनाया गया है | मेरे स्कूल में सभी विषयो की पढाई होती है |
मेरे स्कूल में सभी धर्म के विद्यार्थियों का नामांकन होता है | मेरे स्कूल में पढ़ने वाले किसी भी विद्यार्थियों को उनके धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है | मेरे स्कूल में किसी भी विद्यार्थियों को धर्म के आधार पर विवश नहीं किया जाता है | मेरे स्कूल में प्रत्येक वर्ष होने वाले कार्यकर्मो में बच्चो की रुचियों के अनुसार भूमिका निर्वहन करने का अवसर प्रदान किया जाता है |
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मो के उपलक्ष्य पर बच्चो के अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है की बच्चो की रूचि कौशल से प्रेरित होकर बच्चो को उनके क्षेत्र में आगे बढ़ने में परिवार का समर्थन प्राप्त हो जाए साथ ही अभिभावकों को स्कूल के प्रति संवेदना तथा विश्वाश बना रहे |
प्रत्येक वर्ष वार्षिक परीक्षा के पश्चात मेरे स्कूल में पिकनिक का आयोजन किया जाता है जिसमे बच्चे अपनी इक्षा के अनुसार इस आयोजन में भाग लेते है तथा भाग लेने वाले बच्चे स्कूल के बस के द्वारा किसी प्राकृतिक मनमोहक स्थान पर जाकर अपना समय दोस्तों के साथ बिताते है |
इस पिकनिक के माध्यम से बच्चो में मानसिक उलझनों से अलग होने का एक व्यापक समय भी मिल जाता है तथा प्रकृति से अपना सम्बन्ध भी स्थापित करने का भी समय मिलता है | जिससे बच्चो में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होने लगता है और बच्चे पुनः पिकनिक के कार्यो को पूर्ण कर अपनी पढाई में एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ लग जाते है |
मेरे स्कूल के सभी अध्यापक अपने विषयो तथा क्षेत्र में पूरी तरह कुशल और योग्य है | मेरे स्कुल में सभी बच्चो के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित की गयी है जिसे पहनना सभी बच्चो के लिए अनिवार्य होता है | मेरे स्कूल में बच्चो को कुशल एवं दक्ष बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का ससमय आयोजन किया जाता है जिससे बच्चो में समस्याओ से लड़ने का गुण जागृत हो सके |
मेरे स्कूल में वर्ष में दो परीक्षाएँ – अर्धवार्षिक तथा वार्षिक का आयोजन किया जाता है | वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण क्षात्र ही अगले वर्ग की पढाई के लिए सक्षम माने जाते है तथा असफल क्षात्र पुनः उसी कक्षा में पढाई करते है | मेरे स्कूल के कुछ नियम सख्त भी है जैसे – स्कूल 9 : 30 बजे के बाद पहुँचने पर प्रवेश बाधित कर दिया जाता है |
स्कूल के पेड़ – पौधे , कोई वस्तु आदि नुक्सान करने पर बच्चे की देश को देखते हुए उपयुक्त सजा भी दिया जाता है जिससे बच्चे आगे इन किर्याकलापो के प्रति सजग रहे | मेरे स्कूल के परिसर के चारो ओर आंतरिक भाग में फूल तथा अन्य पेड़ों की लम्बी कतार है | जो स्कूल के पर्यावरण को सुखद और आनंदायक बना देता है |
मेरे स्कूल की चहारदीवारी को सफेद रंग से रंग दिया गया है जो दूर से बहुत ही सुहावना और आकर्षक लगता है | एक बड़े से खेल के मैदान में हम सभी दोस्त साथ मिलकर फूटबाल , क्रिकेट , बैडमिंटन आदि खेलो का प्रतियोगिता करते है | मेरे स्कूल में शिष्टाचार का बड़े ही गंभीरता के साथ पालन किया जाता है |
हमे स्कूल के अंदर कई साड़ी सामजिक – गतिविधि में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त होता है जिससे हम सभी बच्चे समाज के प्रति अपनी सोच और नजरिये पर चिंतन कर सके ताकि भविष्य में हम अपने – अपने समाज के लिए कुछ कदम उठा सके जिससे हम रूढ़िवादी परम्पराओं से मुक्त होकर एक उन्नत और समृद्ध समाज का निर्माण कर सके |
मेरे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया जाता है जैसे – प्रातः काल में झांकी को शहर के गलियों तथा नुक्कड़ों से कूच किया जाता है तथा हमारे देश के वीरों पर नाट्य – कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है | प्रत्येक वर्ष मेरे स्कूल में सैकड़ो की सँख्या में बच्चे अपनी पढाई संपन्न कर स्कूल से निकल जाते है और उनके विदाई के अवसर पर स्कूल में विदाई – समारोह का आयोजन किया जाता है |
इस विदाई समारोह में अतिथि के रूप में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाता है तथा बच्चो के पिछली अनुभवों को सराहा और याद किया जाता है | हम सभी दोस्त इस विदाई – समारोह के उत्सव को बड़े ही आनंद और उत्सुकता के साथ मनाते है और अपने यादें एक दूसरे के साथ साझा भी करते हैं | वास्तव में स्कूल विद्या का मंदिर कहा जाता है |
हमे स्कूल की यात्रा के दौरान किताबी ज्ञान के साथ – साथ विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वालें बच्चो के साथ परस्पर बात – चित करने , तथा एक दूसरे की संस्कृतियों को समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है जिस अनुभवों का प्रयोग कर हम जीवन की यात्रा में और अधिक समृद्ध और खुशहाल बनते जाते है |
इस लेख को प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया !
और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>>
essay on my school in hindi – मेरे विद्यालय पर हिंदी निबंध