My Garden Essay in Hindi For Students

my garden essay in hindi

my garden essay in hindi – मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध      

आज के इस लेख के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे मेरे बगीचे में क्या-क्या मौजूद है  क्योंकि बगीचे हमारे लिए काफी लाभदायक साबित होते हैं | हमें जैविक फल – फूलों की प्राप्ति बगीचे के द्वारा ही होती है | बगीचों के द्वारा हम पर्यावरण को संरक्षित भी रख सकते हैं | पेड़ – पौधों  से हमें स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण भी मिलता है | हमारे देश में परीक्षाओं के दौरान बगीचों पर निबंध पूछे जाते हैं | इस निबंध में प्रत्येक विद्यार्थियों के द्वारा उनके बगीचों की रूपरेखा और पेड़ पौधों के बारे में समझ को विकसित करने की कोशिश की जाती  है|  इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमने कक्षा 2, 3 ,4 ,5 ,6 से 12 तक की विद्यार्थियों के लिए मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध 2021 प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो आपके परीक्षाओं में लाभदायक और सहायक सिद्ध होने वाली है | आशा करता हूं यह निबंध आपको बहुत पसंद आएगा तो बिना समय बर्बाद किए चलिए चलते हैं निबंध की ओर – 

मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध – 2021 

मैं बिहार राज्य के एक छोटे से गांव में रहता हूँ | और मैं एक किसान परिवार से रिश्ता रखता हूँ |  मेरे पास एक छोटा सा घर है |  मेरे पास इतनी  धन और सुविधाएं नहीं है कि मैं एक आलीशान बंगले में रह सकूं और उनके साथ एक बगीचे का इंतजाम कर सकूँगा |

एक किसान होने के नाते हैं मेरे घर से कुछ दूरी पर  स्थित मेरा एक छोटा सा बगीचा है उस बगीचे में हरी हरी घास है ,5- 10 आम के पेड़ भी है तथा कुछ अमरूद के पेड़ और कुछ जामुन के पेड़ भी है | मैंने मेरे बगीचे में सिंचाई के लिए एक चापाकल की व्यवस्था भी की हुई है | मैं सुबह सवेरे उठकर अपने बगीचे की ओर जाता और वहां आवश्यकता अनुसार सभी पेड़ पौधों को सिंचाई भी करता हूँ | 

और इसी कारण मेरेपेड़ – पौधे हमेशा हरे – भरे  दिखाई पड़ते हैं और इसी से दुसरो का ध्यान भी आकर्षित हो जाता है |  मैं जरूरत के अनुसार पेड़ पौधों की पत्तियों की भी सफाई  करता हूँ | 

पेड़ – पौधे को जैविक खाद की छिड़काव करने के साथ – साथ  पानी की सिंचाई  भी करता हूँ |   और आवश्यकता पड़ने पर नियमित रूप से पेड़ – पौधों के निचे गिरी पत्तियों को भी साफ – सफैयत कर देता हूँ |  बगीचे की हमेशा साफ -सफाई करने के साथ ही मेरा बगीचा इतना खूबसूरत दिखता है कि कभी-कभी मैं बगीचे में चारपाई लगाकर आराम भी कर लेता हूँ |

my garden essay in hindi

my garden essay in hindi – मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध      

  बगीचे में बैठकर अपनी परीक्षाओं की तैयारी भी करता रहता हूँ | मेरे पास कुछ बकरियाँ  भी है जिसे मैं चारा खिलाने  के लिए अपने बगीचे में प्रतिदिन ले जाता हूं | मेरा बगीचा देखने में अत्यंत ही आकर्षक दिखता है | गर्मी के मौसम में हम लोग अपना अधिकतर समय बगीचे में ही गुजारते हैं | यहां तक कि आम की देखभाल के लिए मेरे  परिवार के कुछ सदस्य बगीचे में ही रात के सोने का इंतजाम करते हैं | 

गर्मी के मौसम में जब पेड़ पर फल लगते हैं तो हमें अपने बगीचे की हमेशा ध्यान और देखभाल करनी होती है बगीचे से सटा हुआ मेरा एक खेत भी है जहां मैं खेती बारी भी करता हूं |  खेतों में धान और गेहूं की फसल कट जाने के बाद हम उस में कुछ सब्जियां भी उगाते हैं |  सब्जी के लिए हम लोग गोभी।, मटर ,भिंडी ,बैगन , लौकी खीरे , तारबूज  आदि का उत्पादन भी करते हैं |

बगीचे की देखभाल करने के दौरान हम अपने खेतों की भी देखभाल कर लेते हैं|  गर्मी के मौसम में जब अत्यधिक गर्मी बढ़ जाती है तब हम लोग भोजन करने के पश्चात अपने बगीचे में ही समय व्यतीत करते हैं | वहाँ पर लगे रसदार फल मन को मोह लेते हैं | कभी-कभी अत्यधिक हवा बहने के कारण पेड़ से फल नीचे गिरने लगते हैं जिस कारण बहुत सारे अपरिपक्व  फल भी जमीन पर गिरते हैं |

  जिससे हमें काफी क्लेश पहुंचता है गर्मी के मौसम में जब तेज धूप होती है तब हम लोग बगीचे में जाकर पेड़ की छांव में बैठ कर आराम फरमाते हैं क्योंकि गांव में हम लोग खेती बारी का कार्य करते हैं | जब बगीचे में खूबसूरत पल बिताते है तो मन में ये अहसास होता है की हर किसी व्यक्ति के पास अपने घर के अलावा एक बगीचे का होना कितना आवश्यक होता है |

my garden essay in hindi – मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध      

जब हम अपना समय व्यतीत करने के लिए अपने घर के पास वाले बगीचे में जाते हैं तो पता चलता है के पेड़ – पौधे ,पक्षियों आदि के बीच में रहने में कितनी  आनंद की प्राप्ति होती है | इन चीजों का अनुभव हमें पैसे से कभी नहीं प्राप्त हो सकता सच में प्रकृति की घटा अपने आप में अनोखा होता है |

  प्रकृति से अपना जुराब देखकर खुद में कभी कभी एक तरफ भी महसूस होता है के अपना समय प्रकृति के साथ ही बिता पाते हैं |  मेरे बगीचे में फैली हरी हरी घास पर जब हम खुले पाँव  सैर करते हैं तो काफी आनंद आता है और ऐसा महसूस होता है कि आंखों में चमक और ज़यादह बढ़  रही है | बगीचे में जाकर हरी हरी घास पर खुलेआम घूमना हमारी सेहत को बेहतर कर देता है तथा बगीचे में जाकर पेड़ पौधों से प्राप्त ऑक्सीजन से हमारा स्वास्थ्य और बढ़िया हो जाता है |

  हमें स्वशन  संबंधी बीमारियों से निजात और राहत भी मिलती है अथवा श्वसन  संबंधी बीमारियों से हमें बचाव का भी अवसर प्राप्त होता है | कभी-कभी हम लोग बगीचे में पेड़ की टहनियों पर जाकर बैठ जाते हैं और फिर पेड़  से पके फल का खूब आनंद उठाते हैं |  बगीचे में फलों की रक्षा करने के दौरान रात में जब सोते वक्त आंधी उठ जाती है तो उस वक्त का अनुभव बहुत ही डरावना होने के साथ आनंददायक भी होता है | 

my garden essay in hindi – मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध      

मेरे बगीचे के आसपास भी गांव के कई लोगों के बड़े -बड़े बगीचे भी मौजूद है दूर से जब हम अपने बगीचे को  देखते हैं तो वह  बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ दिखाई देता है | उस वक्त का दृश्य  हमें और भी ज्यादा आनंदित कर देता है | जब पेड़ पर लगे फल को किसी तोते या पक्षी  के द्वारा खाते हुए हमारी आंखें देखती  हैं और साथ में चिड़ियों की चहचहाट की आवाज़ से मन और ज्यादह आनंदित हो जाता है | 

वाकई में प्रकृति भगवान की एक खूबसूरत रचना है ऐसा अहसास जब हम बगीचे में रखवाली के दौरान अनुभव करते है | सच में धन , सम्पद्दा से भी ये पल बहुत जायदाह अनमोल होते है , प्रकृति से अपना सम्बन्ध जीवन की वास्तविकता और इस घटा के बारे में अनुभव प्राप्त होता है |  मेरे पास स्वयं का बगीचा होने कारण हमें फल खरीदने नहीं होते हैं |

साथ ही हमे आर्गेनिक फल की प्राप्ति भी होती है जो स्वच्छ और रोगमुक्त होता है , जिससे हमे सही मायने में पोषण प्राप्त होता है | तथा पेड़ – पौधों से प्राप्त फल को हम बाज़ार में भी बेच देते है जिससे हमे थोड़े धन की प्राप्ति भी हो जाती है | पेड़ – पौधे से प्राप्त फल हमेभोजन के रूप में मदद भी करते है और साथ में हमे धन भी मुहैया कराती है जिससे हमे प्रेरणा मिलती है  प्रकृति के और समीप हो जाता है और हमारा लगाव प्रकृति से और बढ़ जाता है |

my garden essay in hindi – मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध      

जिससे हम वर्ष दर वर्ष पेड़ – पौधे अत्यधिक मात्रा में लगाते है जिससे हमारी सहायता होने के साथ – साथ पर्यावरण को स्वच्छ वायु और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी मदद मिलती है | इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी होती है की आलीशान बंगले बनाने के साथ हमे बगीचे पर भी ध्यान देना आवश्यक है |

बगीचे का निर्माण करने से हमे जैविक खाद्य – पदार्थो की प्राप्ति के साथ स्वच्छ वायु और स्वच्छ वातारवरण भी प्राप्त होता है | जैविक खाद्य – पदार्थो की प्राप्ति होने से हमे स्वस्थ्य सम्बन्धी कई सारे विकार स्वयं ही समाप्त हो जाते है तथा पर्यावरण को बेहतर भी कर पाने में मददगार होते है | 

मेरा बगीचा पर 10 लाइन –

१. मेरा बगीचा मेरे घर से कुछ दुरी पर स्थित है | 

२. मेरे बगीचे में १० आम के पेड़ , ४ अमरुद के पेड़ तथा २ जामुन के पेड़ भी है | 

३. मेरे बगीचे के दूसरी छोर पर एक छोटा सा फूलो का भी बगीचा है | 

४. मेरे बगीचे में हरी – गारी घास भी मौजूद है | 

५. मेरे बगीचे में चिड़ियों की आवास भी मौजूद है | 

६. मेरे बगीचे में सुबह सबेरे चिड़ियों की चहचहाहट सुनने को मिलती है | 

७. मेरे बगीचे में प्रत्येक वर्ष आम के फल लगते है | 

८. मेरे बगीचे के चारो ओर और भी बगीचे मौजूद है | 

९. मेरे बगीचे में हम पेड़ – पौधों को सिचाई ससमय करते रहते है | 

१०. मेरे बगीचे में अन्य पालतू जानवर चारा खाते रहते है जिससे मै काफी खुश होता हूँ | 

इस लेख को प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद !

और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>>>>>

my garden essay in hindi – मेरा बगीचा पर हिंदी निबंध      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *